पैसा मर्द होता है..😑
क्या लगता है मैंने एक दिन खुद से पूछा, पूछा कि क्या सच में आदमी मर्द होता है.. फिर मैंने महसूस किया, हर वो शख़्स जो पैसा कमाना जानता है, दुनिया की नज़र में उसकी हैसियत, औकात कुछ अलग रही.... चाहे वो कोई भी रहा हो .... तब जाके ये बात में ठीक ठीक पता लगा कि आदमी मर्द नहीं होता, पैसा मर्द होता है..😑