शायद जिंदगी ईसीको कहेते है.....

दिल के टूटने पर भी हँसना ..... शायद जिंदादिली ईसीको कहेते है.... ठोकर लगने पर भी मंजिल तक भटकना.... शायद तलाश ईसीको कहेते है .... किसीको चाहकर भी न पाना.... शायद चाहत ईसीको कहेते है.... टूटे खंडहरमें बिना तेल के दिया जलाना.... शायद उम्मीद ईसीको कहेते है.... गिरजाने पर भी फिरसे खडा होना..... शायद हिम्मत ईसीको कहेते है.... और ये उम्मीद, हिम्मत, चाहत, तलाश... शायद जिंदगी ईसीको कहेते है...!!