सोचने लायक बात

सोचने लायक बात

में मैट्रो मे सफर कर रहा था।एक औरत किताब पढ़ रही थीं सामने बैठा उसका छोटा बच्चा भी किताब पढ़ रहा था तभी मेरे बाजू मे खडे एक सज्जन ने महिला से पुछा "आपने स्मार्ट्फ़ोन्स की जगह बच्चे के हाथ मे किताब कैसे दे दी...जबकि आजकल बच्चों को हर समय स्मार्ट्फ़ोन्स मोबाइल चाहिए ।

" उस औरत का जवाब सुनकर मै थोड़ी देर सोच मे पड गया जवाब था...."बच्चे हमारी कहाँ  सुनते है  बल्कि वो हमारी नकल करते हैं..."

                        — एक माँ की कलम से

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

जो कह दिया वह शब्द थे...

ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे - मुनीर नियाज़ी