Posts

Showing posts from July, 2019

खुदा भी याद आता है ज़रूरत पे यहां सबको...

दरवाज़ों पे खाली तख्तियां अच्छी नहीं लगती, मुझे उजड़ी हुई ये बस्तियां अच्छी नहीं लगती, चलती तो समंदर का भी सीना चीर सकती थीं, यूँ साहिल पे ठहरी कश्तियां अच्छी नहीं लगती, खुद...

ये इंसा है केवल चमन देखता है ....

ये इंसा है केवल चमन देखता है सरे राह बेपर्दा तन देखता है .... हवस का पूजारी हुआ जा रहा है कली में भी कमसिन बदन देखता है .... ज़लालत की हद से गिरा इतना नीचे कि मय्यत पे बेहतर कफन देखता है ...

मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा....

मैं हर बार गिरा और सम्भलता रहा, दौर खुदा की रहमतों का चलता रहा, वक़्त भले ही मेरे विपरीत था, मैं ना जरा सा भी भयभीत था, मुझे यकीं था की एक दिन सूरज जरूर निकलेगा, क्या हुआ जो वो हर रो...

क्योंकि मेरी कोई जायदाद नहीं।

तन्हा बैठा था एक दिन मैं अपने मकान में, चिड़िया बना रही थी घोंसला रोशनदान में। पल भर में आती पल भर में जाती थी वो, छोटे छोटे तिनके चोंच में भर लाती थी वो। बना रही थी वो अपना घर एक ...

भागी हुई लड़कियों का बाप!

भागी हुई लड़कियों का बाप!       वह इस दुनिया का सबसे अधिक टूटा हुआ व्यक्ति होता है। पहले तो वह महीनों तक घर से निकलता नहीं है, और फिर जब निकलता है तो हमेशा सर झुका कर चलता है। अपन...

तजुरबे के मुताबिक़ खुद को ढाल लेता हूँ...

तजुरबे के मुताबिक़ खुद को ढाल लेता हूँ, कोई प्यार जताये तो जेब सम्भाल लेता हूँ नहीं करता थप्पड़ के बाद, दूसरा गाल आगे, खंजर खींचें कोई, तो तलवार निकाल लेता हूँ वक़्त था सांप का तस...

रिश्ते - बेटी और बहन दो बेहद अनमोल शब्द हैं...

"रिश्ते" Prince ?????? पिताजी जोर से चिल्लाते हैं । प्रिंस दौड़कर आता है पूछता है... क्या बात है पिताजी? पिताजी- तूझे पता नहीं है आज तेरी बहन रश्मि आ रही है?  वह इस बार हम सभी के साथ अपना जन्मद...

गधे को मंत्री बना दिया...

एक राजा ने अपने जीजा की सिफारिश पर एक आदमी को मौसम विभाग का मंत्री बना दिया। -  एक बार उसने शिकार पर जाने से पहले उस मंत्री से मौसम की भविष्य वाणी पूछी - मंत्री जी बोले "ज़रूर जा...