Posts

Showing posts from July, 2020

मैं जिंदगी हू ...

Image
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂 मैंने कल एक झलक जिंदगी को देखा, वो मेरी राह में गुनगुना रही थी ...  मैं ढूंढ़ रहा था उसे इधर उधर, वो ऑंख मिचोली कर मुस्कुरा रही थी ...  एक अरसे के बाद आया मुझे करार, वो थपकी दे मुझे सुला रही थी ...  हम दोनों क्यों ख़फा हैं एक दुसरे से, मैं उसे और वो मुझे बता रही थी ... मैंने पुछा तूने मुझे इतना दर्द क्यों दिया ?  उसने कहाँ मैं जिंदगी हू ... "तुजे जीना सीखा रही थी" 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

जिन्हें अपने घरों में बच्चियां अच्छी नहीं लगती...

Image
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂 ❛दरवाज़ों पे खाली तख्तियां अच्छी नहीं लगती,  मुझे उजड़ी हुई ये बस्तियां अच्छी नहीं लगती ! चलती तो समंदर का भी सीना चीर सकती थीं,  यूँ साहिल पे ठहरी कश्तियां अच्छी नहीं लगती ! खुदा भी याद आता है ज़रूरत पे यहां सबको,  दुनिया की यही खुदगर्ज़ियां अच्छी नहीं लगती ! उन्हें  कैसे  मिलेगी  माँ  के  पैरों  के तले  जन्नत,  जिन्हें अपने घरों में बच्चियां अच्छी नहीं लगती !❜ 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

चल करते हैं शुरुआत....

Image
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂 ❛अप्रतिम संदेश❜ बरसात में एक घटना घटी। पेड़ पर से एक घोंसला हवा के थपेडे से अचानक गिर गया। गिर कर भी दोनों मौन बैठे रहे।   चिडा - "सुबह बात करते हैं" चिडी - "हाँ" रात गुजरने की राह दोनों देख रहे थे। सुबह का साफ वातावरण देख दोनों खुश हो गये। चिडा जोश से बोला- "क्या हम चलें ?  फिर से तिनके इकट्ठा करते हैं। "चिडी की आँख में पानी देखकर, चिडा बोला- "अरे पगली रो क्यों रही है ? गिराना उसके हाथ में हैं, पर बनाना तो अपने हाथ में हैं। और मदद कि राह देखने के लिये हम इंसान थोड़े ही हैं! चल करते हैं शुरुआत " और उन दोनो ने ऊँचे आसमान में छलाँग लगाई ... 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

भारतीय सेना 10 सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन: अवश्य पढें...

Image
भारतीय सेना 10 सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन: अवश्य पढें। इन्हें पढकर सच्चे गर्व की अनुभूति होती है... 1. मैं  तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा। - कैप्टन विक्रम बत्रा, परम  वीर चक्र 2. जो  आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है। - लेह-लद्दाख राजमार्ग पर साइनबोर्ड (भारतीय सेना) 3. यदि  अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा। - कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे, परम  वीर चक्र, 1/11 गोरखा राइफल्स 4. हमारा  झण्डा इसलिए नहीं फहराता कि हवा चल रही होती है, ये हर उस जवान की आखिरी साँस से फहराता है जो इसकी रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग कर देता है। - भारतीय सेना 5. हमें  पाने के लिए आपको अवश्य ही अच्छा होना होगा, हमें पकडने के लिए आपको तीव्र होना होगा, किन्तु हमें जीतने के लिए आपको अवश्य ही बच्चा होना होगा। - भारतीय सेना 6. ईश्वर  हमारे दुश्मनों पर दया करे, क्योंकि हम तो करेंगे नहीं। - भारतीय सेना 7. हमारा  जीना हमारा संयोग है, हमारा प्यार हमारी पसंद है, हमा

Before Corona... During Corona..

1. Before Corona I was a longing for a salary hike, today I am longing for my salary 2. Before Corona I was longing for my promotion, today I am holding on to my position 3. Before Corona I was thinking about quitting my job, today I am strongly sticking to my job 4. Before corona I refused to carry my laptop to my home, today I have moved my office to my home 5. Before Corona I was planning for a long vacation, today I am waiting to go back to my workstation 6. Before Corona I was waiting for a weekend, today I am waiting when will corona end 7. Before Corona I was using video call to say hi to my friends and relatives, today I am on a video call with my neighbours too 8. Before Corona I was dressed for the occasion, today there are no occasions to dress 9. Before Corona I was worried about the future, today I am worried about the present  An invisible virus has changed the way we think and live

25 Years Ago....

25 years ago, everyone wanted to have children. Today many people are afraid of having children. 25 years ago, children respected their parents. Now parents have to respect their children. 25 years ago, marriage was easy but divorce was difficult. Nowadays it is difficult to get married but divorce is so easy. 25 years ago , we got to know all the neighbors. Now we are strangers to our neighbors. 25 years ago, people had to eat a lot because they needed the energy to work hard. Now we are afraid to eat fatty foods for fear of the cholesterol. 25 years ago, villagers were flocking to the city to find jobs. Now the town people are fleeing from the stress to find peace. 25 years ago, everyone wanted to be fat to look happy ... Nowadays everyone diets to look healthy. 25 years ago, rich people pretended to be poor. Now the poor are pretending to be rich. 25 years ago, only one person worked to support the whole family. Now all have to work to support one child. 25 years ago , peopl