चल करते हैं शुरुआत....


🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

❛अप्रतिम संदेश❜

बरसात में एक घटना घटी। पेड़ पर से एक घोंसला हवा के थपेडे से अचानक गिर गया। गिर कर भी दोनों मौन बैठे रहे।  

चिडा - "सुबह बात करते हैं"
चिडी - "हाँ"

रात गुजरने की राह दोनों देख रहे थे। सुबह का साफ वातावरण देख दोनों खुश हो गये। चिडा जोश से बोला- "क्या हम चलें ? 
फिर से तिनके इकट्ठा करते हैं।

"चिडी की आँख में पानी देखकर, चिडा बोला- "अरे पगली रो क्यों रही है ? गिराना उसके हाथ में हैं, पर बनाना तो अपने हाथ में हैं। और मदद कि राह देखने के लिये हम इंसान थोड़े ही हैं!

चल करते हैं शुरुआत" और उन दोनो ने ऊँचे आसमान में छलाँग लगाई ...

🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

जो कह दिया वह शब्द थे...

ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे - मुनीर नियाज़ी