Posts

Showing posts from 2023

चार दिन गायब होकर देख लीजिए, लोग आपको भूल जाएंगे।

Image
चार दिन गायब होकर देख लीजिए, लोग आपको भूल जाएंगे। इंसान सारी जिंदगी इस धोखे में रहता है कि वह लोगों के लिए अहम है। लेकिन हकीकत यह है कि आपके होने न होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। जिसकी जितनी जरूरत होती है, उसकी उतनी ही अहमियत होती है। इसलिए खुद पर काम करना शुरू करों लोगों को आपसे नहीं अपने स्वार्थ के लिए आपसे मतलब है।

If , you're disturbed with Atiq’s shoot out visuals, then let me take you down memory lane…

Image
If , you're disturbed with Atiq’s shoot out visuals, then let me take you down memory lane… Raju Pal had just defeated Atiq's brother in bye elections. On 25th January 2005 MLA Raju Pal was driving his Toyota, along with a woman in the car. 2 Scorpios were tailing him for sometime. At a suitable location both Scorpios cornered him, almost dozen + sharp shooters got down and fired hundreds, Yes hundreds of rounds with 9 MMs & AK47s for minutes. 19 bullets pierced Raju Pal's body and shooters drive away. Atiq was massively angry, after Ashraf lost his Election to Raju Pal. That's not the worse part. What happened after shooting is the blood curdling stuff.  Raju Pal's supporters put his dead body in a tempo and drove towards hospital. Now this news reaches Atiq. He sends his shooters back. 15 Shooters come back, and then shoot Raju Pal's dead Body repeatedly, even though he was already dead. This execution goes on, not for few meters, but for 5 fre

दर्द में शिद्दत-ए-एहसास नहीं थी पहले ...

Image
दर्द में शिद्दत-ए-एहसास नहीं थी पहले ज़िन्दगी राम का बनवास नहीं थी पहले .... हम भी सो जाते थे मासूम फरिश्तों की तरह और ये रात भी हस्सास नहीं थी पहले ..... तेरी फुरक़त ही उदासी का सबब है अबके तेरी क़ुरबत भी हमें रास नहीं थी पहले.....

भगवान भी किसी औरत के चरित्र को बता क्यों नही सकते ?

Image
  एक जवान औरत कुएं के पास पानी भर रही थी तभी एक आदमी वहाँ पहुँचा। उस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा खुशी से उस औरत ने उसे पानी पिलाया। पानी पीने के बाद उस आदमी ने औरत से पूछा कि क्या आप मुझे बता सकती हैं की भगवान भी किसी औरत के चरित्र को बता क्यों नही सकते? इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी बचाओ... बचाओ... उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग कुए की तरह दौड़ने लगे तो उस आदमी ने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रही है, तो उस औरत ने कहा ताकि गांव वाले आए और आपको खूब पीटें और इतना पीटे की आपके होश ठिकाने लग जाए। यह बात सुनकर उस आदमी ने कहा मुझे माफ करें, मैं तो आपको एक भली और इज्ज़तदार औरत समझ रहा था। तभी उस औरत ने कुएं के पास रखा मटके का सारा पानी अपने शरीर पर डाल लिया और अपने शरीर को पूरी तरह भींगा डाला।  इतने देर में गांव वाले भी कुएं के पास पहुंच गए। गांव वालों ने उस औरत से पूछा कि क्या हुआ ? औरत ने कहा मैं कुएं में गिर गई थी इस भले आदमी ने मुझको बचा लिया। यदि यह आदमी यहां नही रहता तो आज मेरी जान चली जाती। गांव वालों ने उस आदमी की बहुत तारीफ की और उसको कंधों पर उठा लिया। उसका खूब आ

कभी-कभी तेरी आवाज़ पर रुकूं भी नहीं ...

Image
  कभी-कभी तेरी आवाज़ पर रुकूं भी नहीं ... कि तू पुकारे मुझे और मैं सुनूं भी नहीं !! इस इन्तेज़ार में ज़िद का भी एक पहलू है .... किवाड़ खोल दूं और रास्ता तकूं भी नहीं !! वो दूर हो तो लगे उस से कोई रिश्ता है .... क़रीब आए तो मैं उसका कुछ लगूं भी नहीं !!

मैं सुलग रहा हूं बुझा नहीं ...

Image
  कहीं मन्दिरों में दिया नहीं, कहीं मस्जिदों में दुआ नहीं .. मेरे शह्र में हैं ख़ुदा बहोत हैं, मगर आदमी का पता नहीं ।। कहीं यूं न हो, तेरे हाथ में, मैं हवा से मिल के भड़क उठूं ... अभी खेल मत मेरी राख से, मैं सुलग रहा हूं बुझा नहीं ...

दूसरा फ़ैसला नहीं होता ...

Image
  दूसरा फ़ैसला नहीं होता ... इश्क़ में मशवरा नहीं होता .... ख़ुद ही सौ रास्ते निकलते हैं .... जब कोई रास्ता नहीं होता .... जब तलक रू-ब-रू न हो कोई .... आइना आइना नहीं होता ... अपना समझा तो कह दिया वर्ना ... ग़ैर से तो गिला नहीं होता ....

दुनियां में हवस की भुख कुछ यूं जगी है...

Image
  दुनियां में हवस की भुख कुछ यूं जगी है... मैंने कहा बहन है वो मेरी लोगों ने पूछा क्या सगी है...

उन यादों का क्या और उन वादों का क्या ?

Image
  उन यादों का क्या और उन वादों का क्या ? उन रस्मों का क्या और उन कसमों का क्या ? तेरे जाने के बाद हम पर जो हादसें गुजरें ! उन लम्हा लम्हा दरकते अहसासों का क्या ?

जीवन पुस्तक फट जाती है काग़ज़ पीला हो जाता है ......

Image
  जीवन पुस्तक फट जाती है काग़ज़ पीला हो जाता है ...... आंसू कोई लाख छुपाए दामन गीला हो जाता है !! बच्चों के सच्चे ज़ेहनों में झूटी बातें मत डाला कर .... कांटों की सोहबत में रह कर फूल नोकीला हो जाता है !!