नाम मे क्या रखा है..

एक बार बहस चल रही थी कि नाम मे क्या रखा है l
तभी एक भाई बोल उठा :

"मैं बताता हूँ कि नाम में क्या रखा है..,
नाम सें पूरे वाक्य का अर्थ ही बदल जाता हैं! जों भी पढ़ता हैं, उसे सोचने पर विवश हो जाना पड़ता हैं औऱ कमाल की बात हैं कि सबकी एक सोच मे चिंतन होता हैं।"


यें बात बहुत सें लोगों को समझ मे नही आई! वे एक दूसरे का मुँह देखते रहे, फ़िर सबने एक साथ पूछा : "कोई उधारण देकर समझाओ ।"

तब वो भाई बोला :-
जैसे 
" श्याम ने प्लेन उड़ाया!"
" शकील ने प्लेन उड़ाया!!"

"तो देखा आपने, नाम मे बहुत कुछ रखा हैं!"

🙏🏻

😂😂😂

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

जो कह दिया वह शब्द थे...

रिश्ते जताने लोग मेरे घर भी आयेंगे...