इतना Sweet Love Letter" कभी नई पढ़ा होगा"....

धांसू लव लेटर...

इतना Sweet Love Letter" कभी नई पढ़ा होगा"....😍"....
.....
वेलेंटाइन पर मंगरु का लिखा खत"...😘"....

मेरी करेजा"...💋

वेलेंटाइन बाबा के कसम ई लभ लेटर मैं डेहरी पर चढ़कर लिख रहा हूँ...

डीह बाबा काली माई के कसम आज तीन दिन से मोबाइल में टावरे
नहीं पकड़ रहा था...

ए करेजा".. रिसियाना मत...

मोहब्बत के दुश्मन खाली हमरे तुम्हरे
बाउजी ही नहीं हैं"....
यूनिनार औ एयरसेल वालें भी हैं"...😞"....

जब फोनवा नहीं मिलता है तो मनवा
करता है कि गढ़ही में कूद कर जान दे दें....

अरे इन सबको आशिक़ों के दुःख का क्या पता रे"..😒..?

हम चार किलो चावल बेच के नाइट फ्री वाला पैक डलवाये थे...

लेकिन हाय रे नेटवर्क"....कभी कभी तो मन करता है"...

की चार बीघा खेत बेचकर दुआर पर एक टावर लगवा लें"....
आ रात भर तुमसे बतियावें"....😊

तुमको पता है जब जब सरसो का खेत देखता हूँ न तब तब तुम्हाई बहुते याद आवत है"....

लगता है तुम हंसते हुए दौड़कर मेरे पास आ रही हो....मन करता है ये सरसों का फूल तोड़कर तुम्हारे जूड़े में लगा दूँ"....

आ जोर से कहूं..."आई लव यू करेजा"....💋

अरे अब गरीब लड़के कहाँ से सौ रुपया का गुलाब खरीदेंगे"...?

जानती हो हवा एकदम फगुनहटा बह रही है... तुम तो घर से निकलती नहीं हो....

यहाँ मटर, चना जौ के पत्ते सरसरा रहे हैं...रहर और लेतरी आपस में
बतिया रहे हैं.....

मन करता है खेत में ही तुम्हारा
दुपट्टा बिछाकर सो जाऊं आ सीधे होली के बिहान उठूँ....

उस दिन चंदनिया के बियाह में तुम आई थी न"....

हम देखे थे तुम केतना खुश थी...

करिया सूट में एकदम फूल गोभी जैसन लग रही थी...😍"...

तुमको पता है तुमको देखकर हम दू घण्टा नागिन डांस किये थे"...☺"...

बाकी सब ठीके है रात दिन तुम्हारी याद आती है पागल का हाल हो
गया है.....

रहा नहीं जा रहा तेरह को बनारस में
भरती है"....

देखो बरम बाबा का आशीर्वाद रहा तो मलेटरी में भरती होकर तुमसे जल्दी बियाह करेंगे...

हम नहीं चाहते की तुम्हारा बियाह
किसी बीटेक्स वाले से हो जाए"....

और हमको तुम्हारे बियाह में रो रोकर पूड़ी पत्तल गिलास चलाना पड़े....

आगे सब कुशल मंगल है"..... तु आपन खयाल रखना"....💋

तुमहार आशिक "....
मंगरु"....😲😃😍😁

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

जो कह दिया वह शब्द थे...

ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे - मुनीर नियाज़ी