संसार में “सबसे पवित्र खाद्य पदार्थ” क्या है...??


 

गुरु जी-
बताओ बच्चों, संसार में “सबसे पवित्र खाद्य पदार्थ” क्या है...??

?
?
?
?
?
?
?
?
?
?
?

बहुत समय बीत गया,
किसी ने कोई उत्तर नहीं दिया....
आखिर में मांगीलाल खड़े हुए और बोले
गुरु जी मैं बताऊं...??

गुरु जी-
खुशी से बताओ बेटा

मांगीलाल -
“ तंबाकू ....”
किसी भी दिन चलती,
ग्यारस के दिन,
बारस के दिन,
किसी भी त्यौहार के दिन,
अमावस्या के दिन,
पूर्णिमा के दिन,
सुबह सुबह
और तो और,
रात के २बजे भी,
३६५ दिन,
दिन-रात चलती,
इतनी पवित्र की किसी की भी चलती कोई छुआछूत नहीं,
अंतिम संस्कार
के समय या
किसी के जन्म
के वक्त भी चलती,
इसको खाने का कोई बंधन नहीं,
कोई जात-पात नहीं,
कोई धर्म नहीं
कोई मसल के
तो कोई चूना लगा के
खाता है,
इतनी पवित्र वनस्पति है, ये।
और तो और मल मूत्र त्याग के वक़्त भी अछूत नही होती है,

पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण
बिना भूले बिसरे
जेब में रखते है
और कुछ भूल सकते हैं
मगर तंबाकू नहीं भूलते।

आगंतुक मित्र को भले ही समय नहीं देंगे पर किसी कोने में जाकर तंबाकू जरुर मसलेगे।

अतिप्रिय खाद्य।

1000 रुपए किलो है सर
काजू से भी महंगी है
फिर भी
गरीब से गरीब
भी इसे खाता है।

काजू कभी कोई जेब में रखते है, क्या?

नहीं न

परंतु पोलीथीन में लपेट कर बड़े ही हिफाजत से रखते हैं,
है न सर?

इस जवाब के बाद 26 जनवरी को स्कूल में मांगीलाल का स्वागत सत्कार किया जाएगा।

आप सभी पधारिएगा...

😂😂😂😀😀

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

जो कह दिया वह शब्द थे...

ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे - मुनीर नियाज़ी