एक बार मुड़ कर तो देखिये ...

 


 पहले भटूरे को फुलाने के लिये उसमें ENO डालिये

फिर भटूरे से फूले पेट को पिचकाने के लिये ENO पीजिये

जीवन के कुछ गूढ़ रहस्य आप कभी नहीं समझ पायेंगे

पांचवीं तक स्लेट की बत्ती को जीभ से चाटकर कैल्शियम की कमी पूरी करना हमारी स्थाई आदत थी
लेकिन
इसमें पापबोध भी था कि कहीं विद्यामाता नाराज न हो जायें ...!!!

पढ़ाई के तनाव हमने पेन्सिल का पिछला हिस्सा चबाकर मिटाया था ...!!!

पुस्तक के बीच पौधे की पत्ती और मोरपंख रखने से हम होशियार हो जाएंगे ... ऐसा हमारा दृढ विश्वास था

कपड़े के थैले में किताब-कॉपियां जमाने का विन्यास हमारा रचनात्मक कौशल था ...!!!

हर साल जब नई कक्षा के बस्ते बंधते तब कॉपी किताबों पर जिल्द चढ़ाना हमारे जीवन का वार्षिक उत्सव मानते थे ...!!!

माता - पिता को हमारी पढ़ाई की कोई फ़िक्र नहीं थी, न हमारी पढ़ाई उनकी जेब पर बोझा थी ...
सालों साल बीत जाते पर माता - पिता के कदम हमारे स्कूल में न पड़ते थे ...!!!

एक दोस्त को साईकिल के बिच वाले डंडे पर और दूसरे को पीछे कैरियर पर बिठा हमने कितने रास्ते नापें हैं, यह अब याद नहीं बस कुछ धुंधली सी स्मृतियां हैं ...!!!

स्कूल में पिटते हुए और मुर्गा बनते हमारा ईगो हमें कभी परेशान नहीं करता था दरअसल हम जानते ही नही थे कि, ईगो होता क्या है❓️

पिटाई हमारे दैनिक जीवन की सहज सामान्य प्रक्रिया थी
पीटने वाला और पिटने वाला दोनो खुश थे,
पिटने वाला इसलिए कि हमे कम पिटे पीटने वाला इसलिए खुश होता था कि हाथ साफ़ हुवा ...!!!

हम अपने माता - पिता को कभी नहीं बता पाए कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं, क्योंकि हमें "आई लव यू" कहना आता ही नहीं था ...!!!

आज हम गिरते - सम्भलते, संघर्ष करते दुनियां का हिस्सा बन चुके हैं, कुछ मंजिल पा गये हैं तो कुछ न जाने कहां खो गए हैं ...!!!

हम दुनिया में कहीं भी हों लेकिन यह सच है, हमे हकीकतों ने पाला है, हम सच की दुनियां में थे ...!!!

कपड़ों को सिलवटों से बचाए रखना और रिश्तों को औपचारिकता से बनाए रखना हमें कभी आया ही नहीं ... इस मामले में हम सदा मूर्ख ही रहे ...!!!

अपना अपना प्रारब्ध झेलते हुए हम आज भी ख्वाब बुन रहे हैं, शायद ख्वाब बुनना ही हमें जिन्दा रखे है वरना जो जीवन हम जीकर आये हैं उसके सामने यह वर्तमान कुछ भी नहीं ...!!!

हम अच्छे थे या बुरे थे पर हम सब साथ थे काश वो समय फिर लौट आए ...!!!

"एक बार फिर अपने बचपन के पन्नो को पलटिये, सच में फिर से जी उठेंगे”...
 
और अंत में ...

हमारे पिताजी के समय में दादाजी गाते थे ...

मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राज दुलारा

हमारे ज़माने में हमने गाया ...

पापा कहते है बड़ा नाम करेगा

अब हमारे बच्चे गा रहे हैं …

बापू सेहत के लिए ... तू तो हानिकारक है

सही / वास्तव में हम कहाँ से कहाँ आ गए ...???

एक बार मुड़ कर तो देखिये ...

🙏🙏🙏🙏🙏🙏👍

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

जो कह दिया वह शब्द थे...

ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे - मुनीर नियाज़ी