बस इसी का नाम ज़िन्दगी है ....

कुछ दबी हुई ख़्वाहिशें है, कुछ मंद मुस्कुराहटें...
कुछ खोए हुए सपने है, कुछ अनसुनी आहटें...

कुछ दर्द भरे लम्हे है, कुछ सुकून भरे लम्हात...
कुछ थमे हुए तूफ़ाँ हैं, कुछ मद्धम सी बरसात...

कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ हैं, कुछ नासमझ इशारे...
कुछ ऐसे मंझधार हैं, जिनके मिलते नहीं किनारे...

कुछ उलझनें है राहों में, कुछ कोशिशें बेहिसाब....
बस इसी का नाम ज़िन्दगी है चलते रहिये, जनाब...

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

रिश्ते जताने लोग मेरे घर भी आयेंगे...

How to Handle Failure?