4 पैसे क्यों ज़रूरी हैं ?




बचपन में बुजुर्गों से एक कहानी सुनते थे कि...
इंसान 4 पैसे कमाने के लिए मेहनत करता है या...
बेटा कुछ काम करोगे तो 4 पैसे घर में आएँगे या...
आज चार पैसे होते तो कोई ऐसे ना बोलता,

आख़िर क्यों चाहिए ये चार पैसे और चार ही क्यों तीन या पाँच क्यों नहीं?❓

तीन पैसों में क्या कमी हो जायेगी या पांच से क्या बढ़ जायेगा?❓

आइये...   समझते हैं कि इन चार पैसों का क्या करना है?

पहला पैसा भोजन है,

दूसरे पैसे से पिछला कर्ज़ उतारना है,

तीसरे पैसे का
 आगे क़र्ज़ देना है और

चौथे पैसे को कुएं में डालना है।


4 पैसों का रहस्य

1) भोजन:-
अर्थात अपना तथा अपने परिवार पत्नी, बच्चों का भरण-पोषण करना, पेट भरने के लिए।

2) पिछला क़र्ज़ उतारना:-
अपने माता-पिता की सेवा के लिए उनके द्वारा किए गये हमारे पालन-पोषण कर्ज़ उतारने के लिए।

3) आगे कर्ज़ देना:-
सन्तान को पढ़ा-लिखा कर क़ाबिल बनाने के लिए ताकि आगे वृद्धावस्था में वे आपका ख़्याल रख सकें।

4) कुएं में डालने के लिए:-
अर्थात शुभ कार्य करने के लिए दान, सन्त सेवा, असहायों की सहायता करने के लिए, यानि निष्काम सेवा करना, क्योंकि हमारे द्वारा किए गये इन्हीं शुभ कर्मों का फल हमें इस जीवन के बाद मिलने वाला है।

इन कार्यों के लिए हमें चार पैसों की ज़रूरत पड़ती है,
यदि तीन पैसे रह गए तो कार्य पूरे नहीं होंगे और पाँचवे पैसे की ज़रूरत ही नहीं है।
        🙏🙏
          
    यही है 4 पैसों का गणित
            
         🙏🙏🌹

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

रिश्ते जताने लोग मेरे घर भी आयेंगे...

How to Handle Failure?