हमें यह नहीं पता कि क्या ढ़कना है और क्या खुला रखना है ...??

 


हमें यह नहीं पता कि क्या ढ़कना है और क्या खुला रखना है ...??
हम भारतवासियों को कवर चढ़ाने का बहुत शौक है...।।
बाज़ार से बहुत सुंदर सोफा खरीदेंगे लेकिन फिर उसे सफेद जाली के कवर से ढक देंगे |🤔
बढ़िया रंग का सुंदर सूटकेस खरीदेंगे, फिर उस पर मिलिट्री रंग का कपड़ा चढ़ा देंगे |🤔
मखमल की रजाई पर फूल वाले फर्द का कवर!🤔
फ्रिज पर कवर!🤔
माइक्रोवेव पर कवर!🤔
वाशिंग मशीन पर कवर!🤔
मिक्सी पर कवर!🤔
थर्मस वाली बोतल पर कवर!🤔
TV पर कवर!🤔
कार पर कवर!🤔
कार की कवर्ड सीट पर एक और कवर!🤔
स्टेयरिंग पर कवर!🤔
गियर पर कवर!🤔
फुट मैट पर एक ओर कवर!🤔
सुंदर शीशे वाली डाइनिंग टेबल पर प्लास्टिक का कवर!🤔
स्टूल कवर!🤔
चेयर कवर!🤔
मोबाइल कवर!🤔
बेडशीट के ऊपर बेड कवर!🤔
गैस के सिलिंडर पर कवर!🤔
RO पर कवर!🤔
किताबों पर कवर!🤔
.
काली कमाई पर कवर!🤔
गलत हरकतों पर कवर!🤔
बुरी नियत पर कवर!🤔
लेकिन..........
.
कचरे के डिब्बे पर ढक्कन नदारद!!😁
खुली नालियों के कवर नदारद!!😁
कमोड पर ढक्कन नदारद!!😁
मैनहोल के ढक्कन नदारद!!😁
सर से हेलमेट नदारद!!😁
खुले खाने पर से कवर नदारद!!😁
आधुनिकता में तन से कपडे नदारद!!😁
इंसानों के दिल से इंसानियत नदारद!!😁
.
क्या ढकना है और क्या खुला रखना है!!
हम लोग आज तक ये नहीं समझ पाये!!

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

जो कह दिया वह शब्द थे...

ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे - मुनीर नियाज़ी