ऑनलाइन इश्क़ क्या है....???


 

बार - बार पूछते हो ना कि ऑनलाइन इश्क़ क्या है , तो सुनो:-

गुफ्तगू करने की.. अनगिनत ख्वाहिशों के बीच..
 "ऑनलाइन" होकर भी चीखती खामोशियाँ.. इश्क़ है..😍

मशरुफ़ियत.. कितनी भी भारी पड़े कैफ़ियत पूछने पर..
बस इक बार.. "Last seen" देखने वाली बेचैनियाँ.. इश्क़ है..😍

व्हाट्सअप पर एक ही msg को बार- बार, हज़ार बार पढ़ना इश्क़ है, उनके msg का इंतज़ार करना इश्क़ है, msg के डबल लाइन को ब्लू लाइन में बदलते देखना इश्क़ है....😍

उसकी "typing..." पर, खुशी से काँपती  उँगलियाँ.. इश्क़ है..😍

उसकी "New profile pic" को.. मिनटों तक.. एकटक झाँकती पलकों की पंखुड़ियाँ.. इश्क़ है..😍

जरा सी आहट पे.. फोन पकड़ कर बैठ जाना..
वो "notification" की टनटनाती घंटियाँ..फिर फ़ोन को म्यूट करना इश्क़ है..😍

कैसे हो? पूछने पर.. "i am fine" बताना
लिख कर मिटाना.. मिटा कर छिपाना,
वो "draft" में बेबस पड़ी अनकही अर्जियाँ .. इश्क़ है..😍

उसका नाम सुन कर धड़कनों का बढ़ जाना..
और.. उसका नाम सुना कर सहेलियों की मन-मर्जियाँ.. इश्क़ है..😍

देर तक चलने वाली "convo" में..
"Hmm" और "K" की तल्खियाँ.. इश्क़ है..😍

"Call" आने पे बावला हो जाना,
अलाना.. फलाना.. बतियाना.. दिल ही दिल में.. खिलखिलाना,
वो बच्चों सी खुशियों वाली.. किलकारियाँ.. इश्क़ है..😍

सुबह सबसे पहले उठकर उनका msg चेक करना, बार -बार उनकी id खोलकर एक ही msg हज़ार बार पढ़ना " coll log " में उसका "call " देखना...."इश़्क" है 😍

हर सुबह की "gm" और देर रात की  "gn " इश्क़ है..😍

लोगों की निगाहों से बचने के लिए व्हाट्सएप्प, msngr से बचते हुए imo पर vdo कॉल करना इश्क़ है....😍

बस बेइंतहा इश्क़ है😍

 ''इश्क़ है "....!!!!😍😍😍😍

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

जो कह दिया वह शब्द थे...

ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे - मुनीर नियाज़ी