Crush क्या होता है..

 


किसी ने पूछा ये Crush क्या होता है

हमने कहा!

undefined शब्द है....!!!!

भला ऐसा कैसे हो सकता है, के कोई शब्द हो और undefined हो,

कुछ शब्द होते हैं जो आजकल के ज़माने में फैशन बन जाते हैं,

उन्ही में से एक Crush है,

लोग एक मिनट में बोल देते हैं ... मेरी Crush / मेरा Crush

और इस तरह से ये शब्द है जिसे बोल सकते "फैशन के दौर में गारंटी की इच्छा न करें" !

हर रोज Crush चेंज हो जाते हैं, फिर इसकी प्युरिटी ही वाहियात हो जाती है ...!

लेकिन अगर सच मे Crush की बात करें...

तो Crush वो होता है ,

▪️जिसके लिए जुनून हो।

▪️जिसके सामने अपना हर शब्द इसलिए फीका हो क्योंकि उसके हर शब्द में आकर्षण है ।

▪️जिसके लिए हर दफ़ा उतनी ही बेचैनी बरकरार रहे जितनी पहली नजर में रही हो।

▪️ जिसकी हज़ार कमियां भी उसके सामने बेबुनियाद लगे।

▪️ जहां पता हो उसकी जिंदगी का कोई सिरा भी तुम्हारे लिए रिक्त नही है फिर भी उसके लिए समर्पण हो।

▪️ जहां निःस्वार्थ लगाव हो, जहां मन उसके नाम मात्र पर श्रद्धा और सद्भाव रखता हो।

▪️जहां प्रेम बदले में प्रेम की आस न हो।

▪️ Crush प्रेम से भी पवित्र और गहरा शब्द है, शायद इसे Define करना इतना भी आसान नही जितना कह देना ।

Comments

Popular posts from this blog

तू अपनी खूबियां ढूंढ .... कमियां निकालने के लिए लोग हैं |

जो कह दिया वह शब्द थे...

ख़याल जिस का था मुझे ख़याल में मिला मुझे - मुनीर नियाज़ी